The central government has denied reports of reducing the age of retirement of central employees. Union Minister of State Jitendra Singh has said that no thought is being taken on reducing the retirement age of the employees. Also, he has also dismissed some news reports in this regard. In which it was being claimed that the government can reduce the retirement age of central employees.
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र घटाने की खबरों का खंडन किया है. केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु कम करने पर कोई विचार नहीं हो रहा है. साथ ही उन्होंने इस संबंध में मीडिया में आयी कुछ खबरों को भी खारिज किया है. जिसमें दावा किया जा रहा था कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु कम कर सकती है.
#JitendraSingh #CentralEmployee #CentralGovt